उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरयू की रेत पर मोटर पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकेंगे अयोध्या आने वाले टूरिस्ट

By

Published : Mar 3, 2023, 2:03 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ पर्यटकों के लिए कई ऐसी सुविधाएं डिवेलप की जा रही हैं, जिससे वह रामनगरी में रुकें. इसकी कड़ी में सरयू तट पर मोटर पैराग्लाइडिंग की सुविधा भी शुरू होने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या:रामनगरी में आने वाले श्रद्धालु जहां भगवान राम लला के दर्शन कर सकेंगे, वहीं पर्यटन के लिहाज से कई और सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रोमांचक अनुभव कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने एक अनोखा प्रयोग किया है. जिसमें सरयू तट के किनारे मोटर पैराग्लाइडिंग की तैयारी की जा रही है. इसका ट्रायल गुरुवार और शुक्रवार को हुआ है. अयोध्या के बालू घाट क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग एक्सपर्ट ने सरयू की रेत में मोटर पैराग्लाइडिंग की. इस ट्रायल के जरिए यह जानने की कोशिश की गई है कि यहां पर पैराग्लाइडिंग करना पर्यटकों के लिए सुरक्षित है या नहीं.

सरयू तट पर मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल गुरुवार और शुक्रवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुआ है.


मंडलायुक्त गौरव दयाल के मुताबिक, अयोध्या में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन की समुचित व्यवस्था के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो क्लब की स्थापना की जा रही है. जिसमें एक बोट क्लब है और दूसरा एडवेंचर क्लब है. इन्हीं क्लबों के माध्यम से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु पर्यटक और स्थानीय लोगों को रोमांचक खेलों में शामिल होने का मौका मिलेगा. अयोध्या में बालू घाट क्षेत्र में सरयू की रेत पर मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया है. पहले दिन यह ट्रायल सफल रहा है. जल्द ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालु पर्यटक सरयू की रेत पर मोटर पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकेंगे. बता दें कि देश के अन्य पर्यटन स्थल जैसे गोवा मुंबई और उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण शहरों में पर्यटक मोटर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते हैं. अब अयोध्या में भी श्रद्धालु तीर्थाटन के साथी रोमांचक पर्यटन का आनंद ले सकेंगे.

पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya: रामलला की मूर्ति के लिए शिलाओं की तलाश अभी नहीं हुई पूरी, अब दक्षिण भारत से मंगाए जा रहे पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details