अयोध्याः रामलला के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर गलत तरीके से चंदा वसूलने के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब पर्यटकों को भटकने से बचाने के लिए गंभीर है. जिले में करीब 40 पर्यटक पूछताछ केंद्र बनाने की योजना है.
तीन पूछताछ केंद्र बनकर तैयार
अयोध्या पुलिस प्रशासन बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर पर्यटक पूछताछ केंद्र स्थापित कर रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएसआईआर एक्टिविटी के तहत अयोध्या शहर में करीब 40 पर्यटक पूछताछ केंद्र बनाने की योजना है. जिले में तीन पूछताछ केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं. फैजाबाद रेलवे जंक्शन पर बने पर्यटक पूछताछ केंद्र का लोकार्पण शुक्रवार को कर दिया गया.
शहर में बनाए जा रहे पर्यटक पूछताछ केंद्र. महिला आरक्षी होंगी तैनात
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पर्यटक पूछताछ केंद्र में पुरुष के साथ महिला आरक्षी को भी रखा जाएगा. उनके पास अयोध्या के प्रमुख मंदिरों और स्थलों की जानकारी उपलब्ध रहेगी. पर्यटकों को शहर में भ्रमण को लेकर किसी भी समस्या का समाधान पर्यटक पूछताछ केंद्र के जरिए हल हो सकेगा. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान, एसपी सिटी विजय पाल सिंह और सीओ सिटी अरविंद चौरसिया समेत पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना की वजह से सरयू आरती में नहीं होंगे शामिल
करीब 40 पर्यटक पूछताछ केंद्र बनाने की योजना
पर्यटक पूछताछ केंद्र की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि अयोध्या मौजूदा प्रदेश सरकार कि उच्च प्राथमिकता वाला स्थल है. यहां राम मंदिर निर्माण को देखते हुए पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए पर्यटक पूछताछ केंद्र की व्यवस्था की जा रही है. शहर में करीब 30 से 40 पर्यटक पूछताछ केंद्र स्थापित करने की योजना है.