उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: फल विक्रेता के घर चोरी, 6 लाख कैश समेत ज्वैलरी भी उड़ा ले गए चोर

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इसी बीच अयोध्या जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक खाली पड़े मकान से चोर लाखों रुपये कैश और ज्वैलरी उड़ा ले गए.

ayodhya news
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

By

Published : Apr 13, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:44 PM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान चोरों ने एक फल विक्रेता के घर से करीब 6 लाख 75 हजार रुपये कैश और घर में रखे गहने चोर उड़ा ले गए. सुबह जब वारदात का पता चला तो फल विक्रेता और परिजनों को होश उड़ा गए.

फल विक्रेता के घर लाखों की चोरी

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित खीर वाली गली में इरशाद के घर की है. जहां फल व्यापारी इरशाद अपने परिवार के साथ रहता है. शनिवार की रात पूरा परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था. देर रात मौका पाकर चोर घर का ताला तोड़कर करीब 6 लाख 75 हजार रुपये कैश और घर में रखे गहने चोरी कर फरार हो गए.

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

चोरों ने पीड़ित के घर के सभी 8 कमरों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों पर चोरी की आशंका जताई है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details