उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग अध्यक्ष रामबाबू ने कहा कि SC-ST एक्ट का दुरुपयोग न करें जनता और राजनेता

By

Published : Aug 12, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 10:45 PM IST

रामबाबू हरित ने आम जनमानस और राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोगों से अपील की है कि वो एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग न करें. इस कानून के जरिए दलित और पिछड़े समाज के लोगों को इंसाफ दिलाने में मदद करें.

'SC-ST एक्ट का दुरुपयोग न करें जनता और राजनेता'
'SC-ST एक्ट का दुरुपयोग न करें जनता और राजनेता'

अयोध्याः अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने आम जनमानस और राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोगों से अपील की है कि वह एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग न करें. राजनीतिक विद्वेष और निजी स्वार्थ को साधने के लिए इस कानून का उपयोग करना न सिर्फ एक अपराध है. बल्कि इस कानून को कमजोर बनाना है. ऐसे लोगों को इस कानून के लाभ से वंचित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून न्याय के लिए बनाया गया है और इसका इस्तेमाल भी उसी चीज में होना चाहिए.

अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित गुरुवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे थे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात की और उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. मीडिया से बात करते हुए अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति योजनाओं का जिले में क्रियान्वन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच हम बराबर करते रहते हैं. अधिकारियों से सीधे रूबरू होते हैं ताकि योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके. लोगों में जातियों के आधार पर जो भेदभाव हो रहा है, उसको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

'SC-ST एक्ट का दुरुपयोग न करें जनता और राजनेता'

इसे भी पढ़ें- बालू अड्डा में दूषित पानी से 2 की मौत कई अस्पताल में भर्ती और 'जल जीवन मिशन' योजना में खुद की पीठ थपथपा रही योगी सरकार

अनुसूचित लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग न करें. उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में कुछ पार्टियों ने जाति के आधार पर बंटवारा किया है. उन लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम तो लिया लेकिन उनके आचरण का प्रयोग नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- मां विंध्यवासिनी के रास्ते पर पहुंचा गंगा का पानी, जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे मां के दर्शन

Last Updated : Aug 12, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details