उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा 48 दिन का स्पेशल प्रोग्राम, इंतजामों को लेकर हुई विशेष बैठक - ramlala pran pratishtha

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद को 48 दिन का स्पेशल प्रोग्राम होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि बुधवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:27 PM IST

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा

अयोध्या: 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. इसी सिलसिले में बुधवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. इसमें भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी, जिला प्रशासन और ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी, जिला प्रशासन और ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए.

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम होगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ट्रस्ट की बैठक हुई है. आने वाले लोगों के लिए किस तरह से सभी व्यवस्थाएं कराई जाएं. कार्यक्रम में आने वाले भक्तों की सुरक्षा,आवास और स्वास्थ्य के लिए इंतजामों पर चर्चा की गयी.

बुधवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई

प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा 48 दिनों का कार्यक्रम: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु चाहे वह 22 जनवरी को आमंत्रित अतिथि हो या फिर 22 तारीख के बाद आने वाले श्रद्धालु हों. उन्हें अयोध्या आने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है. रामभक्तों को दर्शन आसानी से हो. प्रसाद मिलने की सुविधा हो. इस ठंड में रहने की व्यवस्था हो.

भक्तों की सुरक्षा,आवास और स्वास्थ्य के लिए इंतजामों पर चर्चा की गयी.

इन छोटे-छोटे पहलुओं पर ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की जा रही है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रस्ट और सभी कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हुए हैं. राम भक्तों के स्वागत में वह एक अच्छी व्यवस्था तैयार करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व हो उसको ध्यान में रखकर उसकी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details