अयोध्याः रौनाही क्षेत्र में स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों के नाम काटने के मामले में स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर विरोध शुरू हुआ तो विद्यालय ने निलंबित किए गए दोनों छात्रों में से एक को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया है. वहीं, दूसरे छात्र ने प्रवेश लेने से इंकार कर दिया.
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के प्रबंधक व छात्रों का बयान लिया गया. जिसमें यह पाया गया कि इंटरवल के दौरान छात्रों में धार्मिक चर्चा के बाद विवाद हुआ था. स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों का नाम काट दिया था. इसके बाद एक बच्चे को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया गया है. लेकिन दूसरे छात्र सौरभ यादव ने दोबरा नाम लिखवाने से इंकार कर दिया है.