अयोध्या: थाना कोतवाली कैंट के गद्दोपुर गांव में खाना देने में देर होने पर एक पति ने अपने पत्नी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने आग बुझाया और पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां अभी भी पत्नी जिंदगी जीतने की जद्दोजहद कर रही है.
अयोध्या: मामूली बात पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर - husband burnt alive wife
जिले में थाना कोतवाली कैंट के गद्दोपुर गांव में पति ने खाना देने में देर होने पर पत्नी के साथ मारपीट की और फिर तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग बुझाया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी की हालत गंभीर है.
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना कोतवाली कैंट के गद्दोपुर गांव का है.
- यहां घटना के एक दिन पहले ही मायके गई पत्नी को पति वापस लेकर घर आया था.
- इसके बाद खाना देने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
- पति ने पहले तो पत्नी राधा के साथ मारपीट की और फिर तेल डालकर आग के हवाले कर दिया.
- शोर-शराबा सुनकर परिवार वाले और मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया.
- इसके बाद पत्नी राधा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी की हालत गंभीर है.
- पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.