उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग इंस्पेक्टर के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही दवा की दुकानें

एसपी सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय ने आरोप लगाया है कि वर्तमान योगी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है. जिसकी वजह से महंगाई से आम जनता परेशान है.

ड्रग इंस्पेक्टर के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही दवा की दुकानें
ड्रग इंस्पेक्टर के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही दवा की दुकानें

By

Published : Feb 27, 2021, 6:01 PM IST

अयोध्याः ड्रग इंस्पेक्टर के ऊपर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोपों को लेकर अयोध्या जिले में दवा के थोक और फुटकर व्यवसायियों की हड़ताल दूसरे दिन भी लगातार जारी रही. जिसकी वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई समाधान न होने के चलते समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है. एसपी सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय पवन ने आरोप लगाया है कि वर्तमान योगी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है. जिसकी वजह से यहां महंगाई से आम जनता परेशान है. वहीं भ्रष्ट अधिकारियों के व्यवहार से व्यापारी भूखे मरने की कगार पर हैं.

दवा की दुकान बंद होने से परेशान लोग

'भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करे योगी सरकार'

शनिवार को सरकार में सपा सरकार में वन राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन ने आरोप लगाया कि जिले में एक ऐसे अधिकारी की तैनाती की गयी है, जो लगातार दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न कर रहा है. पवन पांडेय ने कहा कि इस विषय पर मैंने भी जिले के अधिकारियों को अवगत कराया था. लेकिन अभीतक आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पवन पांडेय ने आरोप लगाया है कि ड्रग इंस्पेक्टर दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न कर रहे हैं. उनसे जबरिया धन उगाही की जाती है. लाइसेंस रिनिवल करने के नाम पर मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर दवा व्यवसायियों से धन उगाही की जाती है. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दवा व्यवसायियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई है. जिससे जनता परेशान है और कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. लेकिन अभी तक इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पवन पांडेय ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये.

बिना कार्रवाई नहीं खुलेगी दुकानें

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार से शुरू हुई केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल के दूसरे दिन भी दवा की थोक और फुटकर दुकानों पर बडे़-बड़े ताले लटके रहे. दवा दुकानों के बंद होने से गंभीर रूप से बीमार और चोटिल लोगों को दवा के लिये भटकना पड़ा. सरकारी अस्पतालों में लोगों की भीड़ जमा रही. वहीं इस हड़ताल के मद्देनजर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद मन्नू ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती, ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि मानवता के नाते हमारी हड़ताल से किसी मरीज और घायल की जान नहीं जायेगी. इमरजेंसी में मरीजों को दवायें उपलब्ध करायेंगे.

दो दिन से दुकान बंद होने से मरीज परेशान

आपको बता दें कि जिले में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर सीपी रस्तोगी पर आरोप है कि उन्होंने दवा व्यवसायियों से उनके लाइसेंस के नवीनीकरण के नाम पर और नये लाइसेंस बनाने सहित दूसरी वजहों को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया है. उनके साथ दुर्व्यहार किया है. इसी मामले को लेकर अयोध्या में दवा की सभी दुकानें 2 दिन से बंद हैं. जिसकी वजह से आम लोग बहुत परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details