औरैयाःकुदरकोट थाना क्षेत्र के गोपियापुर गांव में शुक्रवार रात छप्पर के नीचे सोते समय अचानक कच्ची दीवार के गिर गई. दीवार और छप्पर के नीचे दबकर एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग घायलों को मलबे से निकालकर सीएचसी बिधूना ले आए. यहां पर डाक्टरों ने पति, पत्नी व एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल तीन अन्य में से दो की हालत नाजुक होने के चलते दो बच्चों को सैंफई के लिए रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम व एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
कुदरकोट थाना क्षेत्र के गोपियापुर गांव निवासी इंद्रवीर राठौर(45) पुत्र तुलसीराम राठौर गरीबी व सरकारी आवास न मिलने के अभाव में एक कच्ची दीवार पर दोनों तरफ छप्पर रखकर पत्नी शकुन्तला(42), आकाश(15), विकास(12), अनुराग(10) व 6 वर्षीय अंशू के साथ रहकर अपना जीवन बसर कर रहा था.
दीवार के नीचे दबा पूरा परिवार
शुक्रवार की देर रात दीवार और उसके सहारे रखा छप्पार गिर गया, जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया. सदस्यों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रह रहे इंद्रवीर के भाई कन्हैयालाल, राम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश व धर्म प्रकाश एवं अन्य पड़ोसी दौड पड़े. आनन-फानन में मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को निकालने के प्रयास के साथ घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीण मलबे में दबे गंभीर घायल इंद्रवीर, शकुन्तला, आकाश, विकास, अनुराग व अंशू को मलबे से बाहर निकाल पुलिस के सहयोग से रात करीब 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले आए.