औरैया: मंगलवार सुबह औरैया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करने वाला वीडियो सामने आया. ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली परिसर में एक नवजात खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. विभागीय अधिकारी शुरुआत में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस नवजात की मौत हो गयी और महिला का अब भी इलाज किया जा रहा है.
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अचानक सक्रिय हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ औरैया डॉ. अर्चना श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला का हाल जाना. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि उनको सुबह सूचना मिली थी कि सुबह स्टाफ नर्स को एक महिला शिशु के साथ शौचालय में दिखायी पड़ी.
ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी
डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि नवजात की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उसको एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) रेफर कर दिया गया था और वहां भर्ती कराया गया था. महिला को 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में भर्ती किया गया. शुरुआत में महिला ने अपना पता बताने में आनाकानी की.