औरैयाः बिधूना कोतवाली के रुरुकलां गांव में आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की मानें तो मृतक का फसल में नुकसान हो जाने के कारण उसका तीन लाख रुपये का घाटा हो गया था. इसी से परेशान होकर मां-बेटे ने जहर खाकर जान दे दी.
रुरुकला गांव का रहना वाला अवध किशोर अपनी बूढ़ी मां किशोरी देवी और अपनी बुआ राजमती के साथ रहता था. 18 वर्ष पहले ही अवध के पिता रामचंद्र की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि फसल का नुकसान होने के कारण अवध किशोर आर्थिक तंगी के कारण परेशान रहने लगा था.