उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में हत्या का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी

अमरोहा में हत्या का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

ईटीवी भारत
threat to victims family in amroha to withdraw murder case

By

Published : Apr 25, 2022, 7:35 PM IST

अमरोहा: हत्या का केस वापस लेने के लिए एक पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पिछले छह महीने से अलग-अलग नंबरों से धमकी दी गयी हैं. पुलिस ने शिकायत पर जेल में बंद हत्यारोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

यह मामला नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के मोहल्ला गौतम नगर का है. यहां स्वर्गीय करन सिंह का परिवार रहता है. 29 मार्च 2021 को उनके बेटे बबलू की घर में घुसकर गोली मार का हत्या कर दी गई थी. इस मामले में धर्मेंद्र ने सोनू शर्मा और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेज दिया. वो जेल में बंद है. मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है.

बबलू की बहन ममता का आरोप है कि जेल में बंद सोनू शर्मा केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है. सोनू शर्मा जेल से ही परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी अपने गुर्गों की मदद से दे रहा है. सितंबर 2021 से लेकर अब तक अलग-अलग चार नंबरों से उसको धमकियां मिल चुकी हैं. फोन पर कहा जा रहा है कि अगर केस वापस नहीं लिया, तो तुझे और तेरे परिवार को जेल में रहकर भी जान से मरवा दूंगा.

हत्या के आरोपी की धमकी के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सोनू शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. नंबरों को कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details