उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उपचुनाव 2020: अमरोहा में सपा प्रत्याशी ने जनसभा कर मांगे वोट

By

Published : Nov 1, 2020, 9:24 AM IST

यूपी के अमरोहा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील की.

सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील की.
सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने मतदाताओं से मिलकर वोट करने की अपील की.

अमरोहा: जिले के नौगावां सादात उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क किया.

सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी
सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी ने अतरासी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के साथ छल किया है. इस सरकार ने हर वर्ग को सिर्फ जुमलों से नवाजा है. यह सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. लगभग चार साल होने को हैं, लेकिन इस सरकार ने केवल अखिलेश यादव सरकार के कार्यों के पत्थर हटाकर अपना पत्थर लगाने का काम किया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, जिसकी हकीकत बेटियों पर हो रहे अत्याचार के रूप में सामने आ चुकी है.

इस अवसर पर उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि आज हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए रस्ते पर चलना होगा तभी न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से हर व्यक्ति दुखी है. इन लोगों ने अर्थव्यवस्था का मूलभूत ढांचा ध्वस्त कर दिया, जिससे देश प्रदेश दिन प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है. गुंडे माफिया मौज मार रहे हैं. उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. प्रदेश और देश में जंगलराज चल रहा है. क्षेत्र का हर व्यक्ति त्रस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details