अमरोहा: कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि विकास नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके परिवार को मंदिर जाने से रोका गया. एक ही परिवार उस गांव के अंदर रहता है. लड़के का परिवार मंदिर में पूजा करने जाना चाहता था. इन लोगों ने इन्हें रोका और दो-तीन दिन के बाद घर में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा योगी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.
अमरोहा: दलित हत्या को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना
बसपा अध्यक्ष मायावती के ट्वीट के बाद अमरोहा के डोम खेड़ा में मंदिर जाने के विरोध में हुई छात्र की हत्या के बाद अब राजनीति गरमा गई है. दलित परिवार के घर पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस मामले में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
दलितों और मुसलमानों के साथ भेदभाव: राशिद अल्वी
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पीड़ित पुलिस के पास दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पुलिस डिपार्टमेंट में एक सब इंस्पेक्टर उसी बिरादरी का है, जिस बिरादरी के लोगों ने हत्या की है. वह उनको बचाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ठीक वक्त पर कदम उठा लेती तो बच्चे की जान बच सकती थी. दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है.
इस मामले में जो लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. योगी सरकार में दलितों और मुसलमानों के खिलाफ यह एक आम बात हो गई है. मृतक के परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.