अमरोहा:जिले के मंडी धनोरा में 25 जनवरी को विद्युत पोल चोरी हुई थी. इसके बाद से ही आरोपी को पुलिस लगातार तलाश रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है.
अमरोहा: फरार चल रहा 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने विद्युत पोल चोरी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस बदमाश के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था.
थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ मंत्री पुत्र कलवा निवासी ग्राम मनोटा और राजसिंह पुत्र वीर सिंह ग्राम करनपुर थाना हसनपुर ने 25 जनवरी 2018 को 25 विद्युत पोल चोरी किए थे. इसमें विवेचना में आए नवनीत और धर्मवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. राजेन्द्र उर्फ मंत्री तभी से फरार चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने बदमाश की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजेन्द्र उर्फ मंत्री अमरोहा बस स्टैंड पर खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है. पुलिस बल ने मौके पर जाकर बदमाश को दबोच लिया. पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र शर्मा, एसआई ब्रजेश कुमार, विपिन कुमार, अनुज कुमार, आदित्य मलिक और सोनू कुमार मौजूद थे.