उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक संगीता चौहान ने जीत के बाद नौगावां की जनता को दिया धन्यवाद - कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान

नौगावां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां पुनः जीत का परचम लहराया है. नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक संगीता चौहान ने सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को 15077 वोटों से शिकस्त दी. संगीता चौहान को कुल 86,692 मत मिले.

etv bharat
प्रमाण पत्र ग्रहण करती संगीता चौहान.

By

Published : Nov 10, 2020, 10:05 PM IST

अमरोहा: नौगावां विधानसभा सीट की खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान ने भारी मतों से जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी रहे. भाजपा विधायक संगीता चौहान ने जीत होने के बाद नौगावां की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत मेरी नहीं नौगावां की जनता की हुई है.

नौगांवा पर भाजपा

आपको बता दें कि नौगावां विधानसभा सीट से 2017 में जीत के बाद विधायक बने चेतन चौहान को योगी सरकार ने पार्टी का एक अच्छा कार्यकर्ता होने को लेकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. कोरोना वायरस के कारण उनके आकस्मिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. भाजपा ने यहां दिवंगत कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेपी की प्रत्याशी संगीता चौहान ने सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को 15077 वोटों से शिकस्त दी.

संगीता चौहान को कुल 86,692 मत मिले. वहीं सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को कुल 71,615 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहना पड़ा. नौ राऊंड तक सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी भाजपा प्रत्याशी से आगे चले. उसके बाद दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान की बढ़त बन गई.

उपचुनाव के नतीजों की बात की जाए तो नौगावां विधासभा सीट पर मतगणना शुरू होने के बाद से निकटतम सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी 10 राउंड के बाद दूसरे नंबर पर डटे रहे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान लीड करती रहीं. आज आए नतीजों से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता खुशी से झूमते-नाचते भी देखे गए.

बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान ने जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय नौगावां की आम जनता और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि वादा करता हूं कि वह नौगावां की जनता के साथ हमेशा डटी रहूंगी.

प्रत्याशियों के नाम व मत-
1 संगीता चौहान (बीजेपी ) 86692
2 मौलाना जावेद आब्दी (सपा) 71615
3 फुरकान अहमद (बसपा) 38399
4 डॉक्टर कमलेश सिंह (कांग्रेस ) 4532

ABOUT THE AUTHOR

...view details