अमेठी: अमेठी के मतदाताओं ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद कर दी. इनकी किस्मत का फैसला अब 23 मई को होगा. वहीं सलोन विधानसभा के सूची जूनियर हाईस्कूल में ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्थानीय मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने मतदाताओं से पूछा कि लोकसभा चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे हैं, जो उन्हें प्रभावित कर रहे हैं.
अमेठी के मतदाताओं ने कहा- इन मुद्दों पर किया मतदान
अमेठी लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें चरण में मतदान संपन्न हो गया. अमेठी से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत को मतदातओं ने ईवीएम में बंद कर दिया है, जो 23 मई को खुलेगी.
ईटीवी भारत से बातचीत करते मतदाता
किसे चुनेगी अमेठी, फैसला 23 मई को
- 2019 लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा सीट पर भी मतदान संपन्न हुआ.
- अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने-सामने हैं.
- राहुल गांधी दोबारा वापसी कर पाएंगे या स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद बनेगी, इसका फैसला 23 मई को होगा.
- इन दोनों की किस्मत को आज अमेठी की जनता ने मत पेटिका में बंद कर दिया.
- यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में मतदान संपन्न हुआ.
- पांचवें चरण में ही अमेठी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ.
- वहीं सलोन विधानसभा के सूची जूनियर हाईस्कूल में ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय मतदाताओं से बातचीत की.
- ईटीवी भारत ने मतदाताओं से पूछा कि लोकसभा चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे हैं, जो उन्हें प्रभावित कर रहे हैं.
मतदाताओं ने क्या दिया जवाब
- सूची जूनियर हाईस्कूल में बने बूथ पर मतदान करने आए हिमांशु सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
- हिमांशू सिंह ने बताया कि इस चुनाव में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है.
- स्थानीय स्तर पर विकास को तरजीह दिए जाने को लेकर लोग अपने सांसद को चुन रहे हैं.
- ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जाएं.
- किसानों को खेती संबंधी मामलों में रियायत दिए जाने को भी हिमांशू ने बड़ा मुद्दा बताया.
- स्थानीय निवासी राम सेवक मोदी सरकार से खासे प्रभावित नजर आते हैं.
- राम सेवक ने अपने आप को मोदी प्रशंसक भी कहने से नहीं गुरेज किया.
- राम सेवक ने बताया कि मोदी सरकार में किसानों को सहूलियतें मिली हैं.
- इसके अलावा स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय दिए गए हैं.
- स्थानीय स्तर पर बहुत से ऐसे कार्य हुए हैं, जो मोदी सरकार से पहले नहीं हुआ.
- राम सेवक का कहना है कि मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए.