सामूहिक विवाह में DM ने सभी दंपति को पायल और बिछिया देकर दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 25 जोड़ों का विवाह पूरे रिति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी दंपति जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने पायल और बिछिया देकर आशीर्वाद दिया
अमेठी:जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जिलाधिकारी डॉ. राम मनोहर मिश्र ने 25 नव दंपति जोड़ों को पायल और बिछिया देकर आशीर्वाद दिया. आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में 25 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नए जोड़ों का विवाह आज अमेठी जिले में कराया गया.
- विवाह कार्यक्रम पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ.
- मुख्य अतिथि के रूप में तिलोई के विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह और विधायक रानी गरिमा सिंह मौजूद थीं.
- विवाह संपन्न होने के बाद दोनों विधायकों और जिलाधिकारी ने 25 नव दंपति को आशीर्वाद दिया.