उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः 75 लाख की स्मैक और तमंचों के साथ पांच गिरफ्तार

यूपी के अमेठी जिले में पुलिस ने पांच लोगों को 75 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 31, 2020, 1:20 AM IST

अमेठी: जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लगभग 75 लाख की कीमत के अवैध स्मैक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और आभूषण बरामद किया है. इन आरोपियों को को पुलिस ने थाना क्षेत्र के करीडीह बाग से गिरफ्तार किया.

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्त राजेंद्र पुत्र सियाराम, भारत पासी पुत्र राम सुमेर, जंग बहादुर पुत्र सियाराम, सोहनलाल पुत्र रामसुमेर निवासी करीडीह थाना जगदीशपुर और एक व्यक्ति शिवचरण पुत्र शिवपाल ठकुराइन का पुरवा मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी का रहने वाला है.

हरचंदपुर में किए थे चोरी
इनके पास से एक तमंचा और 2 कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 3 कारतूस 12 बोर और 75 ग्राम स्मैक (जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है) बरामद हुई है. वहीं इनके पास से 2 पीस पायल, 2 पीस चांदी की पटुली, 2 जोड़ी सोने का झुमका, एक पीस हाफ पेटी चांदी की, एक पीस मंगलसूत्र, एक पीस सोने का लॉकेट तथा एक पीस सोने का टॉप्स बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बताया कि बीते 27 मई को उन लोगों ने हरचंदपुर क्षेत्र के नवीगंज से गहनों की चोरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details