अम्बेडकरनगर: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं इसी बीच लॉकडाउन 4 के दौरान सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब जिला प्रशासन ने बाजार की सभी दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया है. सभी दुकानें बुधवार से खुलेंगी. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा.
अम्बेडकरनगर में खुलेंगी बाजार की सभी दुकानें
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिलाधिकारी ने दुकानों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कुछ शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य किया है.
लॉकडाउन की वजह से जिले में अधिकांश दुकानें बंद थीं. चार दिनों से जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक मरीजों की संख्या 20 तक पहुंच चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में दहशत भी है, लेकिन इस बीच मंगलवार को जिला प्रशासन ने सभी बाजारों की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा. वहीं जिसके पास मास्क नहीं होगा उसे सामान नहीं मिलेगा.
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार से सभी तरह की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और दुकानों पर सैनिटाइजर का होना भी अनिवार्य होगा.