उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: बाहर से आने वाले लोगों की हो रही स्क्रीनिंग, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से घर पहुंच रहे मजदूरों की घर पहुंचने से पहले स्वास्थ महकमे की ओर से स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. अब तक 1000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

प्रवासी मजदूरों की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग.
प्रवासी मजदूरों की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Mar 30, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: पीएम मोदी की ओर से देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इसके बावजूद कई जगहों से दैनिक मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे हालात में अंबेडकरनगर प्रसाशन ने जिले की सीमाओं पर ही लोगों को रोककर उनकी स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी है.

इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगेटिव होने के बावजूद 14 दिन सेल्फ आइसोलेट होने का निर्देश दिया जा रहा है. जिलेभर में अब तक 1000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. राहत की बात है कि जांच में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.

मुख्य चिकिसा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिग कराकर उन्हें प्रशासन द्वारा बनाए गए केंद्रों पर रखा जा रहा है. यहां इन्हें 14 दिन की निगरानी में रखा जायेगा. अब तक 1000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पिछले तीन महीनों के औसत के आधार पर बनेगा बिल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details