उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के राज्यपाल ने अम्बेडकरनगर में लोगों को पढ़ाया संविधान का पाठ - राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संविधान का पाठ पढ़ाकर उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों से अवगत कराया.

rajasthan governor kalraj mishra attended a program in ambedkarnagar
राजस्थान के राज्यपाल ने अम्बेडकरनगर में लोगों को पढ़ाया संविधान का पाठ.

By

Published : Jan 30, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर:बसंत पंचमी के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने गांव चंदउखा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने लोगों को संविधान का पाठ पढ़ाया. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नाट्य भी प्रस्तुत किए.

राज्यपाल ने लोगों को कराया उनके कर्तव्यों का ज्ञान.


भीटी तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदउखा में बसन्त पंचमी के अवसर पर श्रीमद्भागवत पाठ का आयोजन हो रहा है. इसमें गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने शिरकत कर मंदिर में माथा टेका और हवन भी किया. राज्यपाल ने यहां गरीबों को कम्बल भी वितरित किए. कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संविधान का पाठ पढ़ाकर उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों से अवगत कराया.

राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि देश और क्षेत्र का सकारात्मक विकास हो और लोगों के मन में सकारात्मक विचार आए, यही प्रार्थना की है. देश में फैल रहे अराजकता के माहौल पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:अम्बेडकरनगर: धान किसानों का करोड़ों दबाए बैठी हैं क्रय एजेंसियां, भटक रहे अन्नदाता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details