उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में कायम रही शांति व्यवस्था, अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी सक्रिय दिखा प्रशासन - op singh

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला सुनाए जाने के दूसरे दिन भी शासन-प्रशासन सक्रिय दिखा.

अम्बेडकरनगर में कायम रही शांति व्यवस्था,अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी सक्रिय रहा प्रशासन

By

Published : Nov 10, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST


अम्बेडकरनगर: राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला सुनाए जाने के दूसरे दिन भी पूरे जिले में शासन-प्रशासन की सक्रियता बनी रही, हालांकि पूरे जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और हालात पहले जैसे ही सामान्य बने रहे. इसके बावजूद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रविवार को डीएम और एसपी ने भारी सुरक्षा बल के साथ टाण्डा नगर में पैदल मार्च किया. आज बारावफात होने के कारण प्रशासन की सक्रियता और अधिक देखने को मिली.

अम्बेडकरनगर में कायम रही शांति व्यवस्था.

अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी जिले में दिखी प्रशासन की मुस्तैदी
अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन राउंड पर रहे, हालांकि पूरे जिले में शांति का माहौल था और लोग पहले की तरह ही अपने कार्यों में व्यस्त थे. टाण्डा नगर में डीएम राकेश कुमार और एसपी वीरेंद्र कुमार ने भारी सुरक्षा बल के साथ भ्रमण करते दिखे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details