आगरा:शमसाबाद और फतेहाबाद में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. आजकल आलू की फसल तैयार है और खुदाई का काम जारी है. इसके चलते खेतों में आलू पड़े हुए हैं. बारिश से आलू सड़ने लगेंगे. ऐसे में किसानों के सामने संकट की घड़ी है, लेकिन जनप्रतिनिधि अपने घरों में बैठे हुए हैं. किसानों की समस्याओं का फिलहाल हल निकालने वाला कोई नहीं है.
बारिश अगर यूं ही होती रही तो आलू के साथ-साथ गेहूं और सरसों की फसल भी खराब हो सकती है. गेहूं और सरसों की खड़ी फसलें खेत में गिर जाएंगी, जिसके कारण फसल में कीड़े लगने और सड़ने की संभावना बढ़ सकती है. प्रशासन अभी तक सजग नहीं हैं, इसलिए किसानों को भी अब बस भगवान का ही आसरा है.
किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. ब्लॉक शमसाबाद और ब्लॉक फतेहाबाद क्षेत्र में आलू की खेती बड़े पैमाने पर होती हैं. यहां का किसान ज्यादातर क्षेत्रफल में आलू की फसल पैदा करता है. हैदराबाद, चेन्नई, पूणे, मुंबई और नासिक से लेकर अन्य राज्यों की मंडियों में शमसाबाद क्षेत्र के आलू की भारी डिमांड रहती हैं. इस बार शायद ही इन लोगों को इन क्षेत्रों के आलू मिल पाएं. इस दौरान आलू की खुदाई रोक दी गई है.