प्रयागराज : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शनिवार को कुम्भ मेले के पुलिस लाइन कार्यालय में पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी सुझाव दिए. इसके अलावा कुम्भ मेले में लगे पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. बाद में उन्होंने कुम्भ मेले के दौरान की गयी पुलिस व्यवस्था को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.
प्रयागराज पहुंचे पुलिस महानिदेशक, पीएम के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के आगमन को लेकर चल रही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कुम्भ मेले के दौरान की गई पुलिस व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन पर जुड़े सभी अधिकारियों ने अपनी व्यवसायिक दक्षता के साथ काम किया है. जिससे यहां पर आने वाली करोड़ों की भीड़ स्नान कर सकुशल अपने घर वापस गयी. पुलिस विभाग द्वारा इस पूरी व्यवस्था का डाक्यूमेंटेशन करायेगा, साथ ही इसके विभिन्न पक्षों का अध्ययन करेगा. जिससे रह गयी कमियों को दूर करने में मदद मिले और भविष्य में होने वाले इस तरह के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जा सके.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कुम्भ मेले के दौरान खुफिया विभाग से कई बार ऐसे इनपुट मिले जिससे मेले की व्यवस्था में व्यवधान आ सकता था. इसके लिए कई बार सुरक्षा का प्लान बदला गया. जिससे मेले को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके. उनका कहना था कि सरकार से यह हम अनुशंसा करेंगे कि कुम्भ मेले में लगे पुलिस अधिकारियों सिपाहियों को कुम्भ के नाम से विशेष सेवा मेडल दिया जाए. जिससे यहां पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कुंभ सेवा के रूप में भी हो सके. एक प्रयास यह भी होगा कि जो भी पुलिस कर्मी यहां पर तैनात हैं, उन्हें उनके द्वारा दी गयी पसंदीदा पोस्टिंग के विकल्पों में किसी एक में दिया जाय.