उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दारोगा ने चौकीदार से कराए झूठे बर्तन साफ, वीडियो हुआ वायरल

अलीगढ़ में दारोगा के बर्तन साफ करते चौकीदार का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. जब यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए.

चौकीदार से बर्तन साफ कराने का वीडियो वायरल.

By

Published : Aug 19, 2019, 9:44 PM IST

अलीगढ़:जिले में चौकीदार से दारोगा का लंच बॉक्स साफ करवाने का वायरल वीडियो सामने आया है. एसएसपी के आदेशों की सब-इंस्पेक्टर ने धज्जियां उड़ाई है. 15 दिन पहले ही एसएसपी ने चौकीदारों से निजी काम न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे. वायरल वीडियो को देखने के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता लेते हुए दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के लिए आदेश दिये हैं.

चौकीदार से बर्तन साफ कराने का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • मामला कोतवाली इगलास के कैंपस का है.
  • दारोगा मनीष चिकारा ने चौकीदार से बर्तन साफ कराया है.
  • इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर मनीष चिकारा के लंचबॉक्स को धोते हुए चौकीदार का वीडियो वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: नीरज हत्याकांड के18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया गया है. डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर इसमें जांच चालू करवा दी गई है. मेरी खुद की भी चौकीदार से फोन पर बात हुई है. उसके द्वारा बताया जा रहा है कि उसने स्वेच्छा से यह काम किया है, लेकिन हमने फिर भी इसको विभागीय जांच में डाल दिया है. इसमें जो भी कार्रवाई होगी, आपको अवगत कराया जायेगा.
- आकाश कुलहरी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details