उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इगलास विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

By

Published : Oct 20, 2019, 10:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात रहेगी.

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त.

अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अलीगढ़ जिले से लगने वाली हाथरस, मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई है. प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की गहनता से चेकिंग की जा रही है. प्रशासन ने मतदान से संबंधित और आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है.

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त.

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

  • 21 अक्टूबर को इगलास विधान सभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
  • मतदान के दौरान इगलास विधानसभा क्षेत्र में 6 सीओ, 4 एडिशनल एसपी और पीएसी,1500 सिपाही,150 दरोगा, 100 हेड कांस्टेबल और 3 फ्लाइंग टीम के साथ जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात रहेगी.
  • इगलास विधानसभा सीट पर 458 मतदेय स्थल और 345 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • इन पर 860 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
  • कुल 375813 मतदाता इगलास विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details