उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोधा भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, प्रशासन सतर्क - ayodhya land dispute

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुंनाए जाने की तारीख निर्धारित हो चुकी है. कोर्ट शनिवार यानी 9 नवंबर को निर्णायक फैसला देश के सामने रख देगा. वहीं प्रदेश के कई जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया है. साथ ही लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की.

अयोध्या विवाद को लेकर पुलिस ने किया मार्च.

By

Published : Nov 9, 2019, 8:41 AM IST

लखनऊ:अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला आज आएगा. इस ऐतिहासिक फैसले के बाद किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सूबे के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया. पुलिस बैठक कर आम जनता को यह भी हिदायत दे रही है कि कोर्ट का निर्णय आने के बाद किसी प्रकार का दंगा फसाद न करें, ताकि प्रदेश में अमन चैन कायम रहे. पुलिस सुरक्षा के लिहाज से मॉक ड्रिल कर रही है. साथ संभावित दंगाइयों से निपटने के लिए सांकेतिक रिहर्सल भी कर रही है.

अयोध्या विवाद को लेकर पुलिस ने किया मार्च.

इटावा में पुलिस ने किया मार्च
इटावा में एसएसपी सन्तोष मिश्र भारी फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. साथ ही आम जनता से अयोध्या विवाद कोर्ट के फैसले के बाद शांति और आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील भी कर रहे हैं. एसएसपी का कहना है कि जो भी दंगा फसाद करता पाया जाएगा, उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों से बचने की हिदायत दी है.

अम्बेडकरनगर में पुलिस का मॉक ड्रिल
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की तारीख निर्धारित हो चुकी है. कोर्ट आज निर्णायक फैसला देश के सामने रख देगा. ऐसे में किसी प्रकार से दोनों समुदायों के मध्य सामंजस न बिगड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है. वहीं दंगाइयों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर सांकेतिक तौर पर आंसू गैस छोड़कर, लाठी चार्ज कर और फायरिंग भी की.

अलीगढ़ में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
अलीगढ़ में अयोध्या विवाद फैसले के मद्देनजर शासन के आदेशानुसार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, मैसेंजर आदि पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद के फैसले के संबंध में धर्मगुरु शहर मुफ्ती से बातचीत हो गई है. जिले में कई कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे काम करेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आएं.

सीतापुर में ड्रोन कैमरे से निगरानी
सीतापुर में अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिले में पुलिस ने भी अलर्ट मोड पर रहते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रिहर्सल किया. पुलिस का कहना है कि यह रिहर्सल अयोध्या पर आने फैसले पर किया जा रहा है, जिससे अराजकतत्वों पर निगरानी रखी जा सके. डीएम और एसपी जिले के विभिन्न इलाकों में आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील कर रहे हैं, जबकि पिछले दिनों दौरे पर आए आईजी एसके भगत ने भी इस बाबत कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिये थे.

कानपुर देहात में संवेदनशील इलाकों में पुलिस का रूट मार्च
कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में घनी आबादी वाले इलाके में जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. साथ ही कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या विवाद को लेकर जो भी फैसला आता है, उस पर सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें. इसके अलावा किसी प्रकार की सोशल मीडिया के मैसेज विवादित बातों पर ध्यान न दें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details