अलीगढ़: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में तैनाती के बाद अपराधियों के खिलाफ जो अभियान शुरू किए उसके अब बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी की तैनाती के 15 दिनों में ही 176 अपराधियों को जिला बदर करने के साथ करीब एक हजार छोटे-बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 120 लोगों की शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें:AMU कैंपस के बाहर किया गया फ्लैग मार्च
अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान
अलीगढ़ जनपद में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए अलीगढ़ पुलिस हाईटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. पिछले दिनों जनपद में ज्वाइन हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ कई अभियान चला रखे हैं. पुलिस के द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार पिछले 15 दिनों में 176 अपराधियों को जिला बदर किया गया. इसके अलावा 7 जिला बदर किए गए अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं लोगों की सहायता के लिए पुलिस ने चुनावी सेल का नंबर जारी किया गया है, नंबर की सहायता से लोग अपनी शिकायत पुलिस तक आसानी से दर्ज करा सकते हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा.