अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में धार्मिक नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम समापन के दौरान एनसीसी के किसी छात्र ने नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस घटना को अलीगढ़ पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है. वहीं, छात्र की पहचान के लिए एएमयू प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि कैंपस में पूरी आन बान शान और मर्यादा के साथ नेशनल फेस्टिवल मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 100 साल के दौरान ऐसा कभी वाकया (धार्मिक नारा) सामने नहीं आया कि किसी शरारती छात्र ने शरारत किया हो. इस वाकये को विश्वविद्यालय गंभीरता से ले रही है. जांच कराई जा रही है. जांच होने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि भीड़भाड़ के दौरान अल्लाह हू अकबर लगाया गया. लोग कार्यक्रम स्थल से निकल गए थे, तब यह नारा लगाया गया. नारे लगाने वाले छात्र की पहचान नहीं हो पाई है . वीडियो में छात्र नजर आ रहा है, जल्दी उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एनसीसी के छात्र नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, एएमयू में अल्लाह हू अकबर नारे लगने को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया है. एबीवीपी के योगेंद्र वर्मा ने वीडियो को सीएमओ कार्यालय और पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी निशिथ शर्मा ने अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी और यूनिवर्सिटी प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है अलीगढ़ के सरकारी स्कूल का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुस्लिम टीचर राष्ट्रगान गाने से इंकार कर रहा है. इस वीडियो की जांच शिक्षा विभाग कर रहा है.