अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं एएमयू कुलपति का विरोध करते हुए नारे भी लगाए. छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग उठाई.
अलीगढ़: CAA और NRC के खिलाफ AMU छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक इस कानून को वापस नहीं लेगी. हम सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की याचिका पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को
एएमयू छात्रों ने बताया कि मानव श्रृंखला बनाकर शांति का पैगाम देना चाहते हैं. इसके माध्यम से देश के हर कोने में आवाज पहुंचाना चाहते हैं. छात्र इरफान त्यागी ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले हिंदू रक्षा दल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह दिल्ली पुलिस के लिए बहुत शर्मनाक है.
इरफान ने कहा कि अगर हुकूमत हमें गुंडों से पिटवाना चाहती हैं तो हम पिटने को तैयार हैं, लेकिन इससे ज्यादा तादात में हम सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. छात्र कुंवर मोहम्मद ने बताया कि संविधान के विरोध में जाकर नागरिकता संशोधन कानून लागू किया गया है. इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार जब तक इस कानून को वापस नहीं लेगी. हम सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे.