उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: SSP कार्यालय पहुंचकर युवक ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाये नारे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. युवक ने पुलिस सिस्टम से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

By

Published : Nov 29, 2019, 3:34 AM IST

etv bharat
नारे लगाता युवक.

अलीगढ़: जनपद में पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान हो चुके युवक ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले पांच सालों से अपनी जमीन से पुलिस का लगा बोर्ड हटाने के लिए युवक कागजों का गठ्ठर लेकर अधिकारियों की परिक्रमा कर रहा है, लेकिन अभी तक युवक की जमान से पुलिस का बोर्ड नहीं हटा है.

मामले की जानकारी देता पीड़ित युवक.

क्या है पूरा मामला

  • पीड़त युवक का नाम शाहिद है, जो पेशे से वकील है.
  • शाहिद अली खान की जमीन थाना सिविल लाइन के दोहर्रा माफी इलाके में है.
  • पुलिस ने शाहिद की जमीन पर थाना निर्माण का बोर्ड लगा दिया.
  • शाहिद तभी से पुलिस प्रशासन और कोर्ट के चक्कर लगा रहा है.
  • डीएम, एसडीएम और कोर्ट ने शाहिद के हक में आदेश दिया, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस कब्जा हटाने को तैयार नहीं है.
  • शाहिद अली एसएचओ, सीओ, एसपी सिटी और एसएसपी से मिलकर कई बार बोर्ड हटाने की गुहार लगा चुका है.
  • परेशान होकर शाहिद गुरूवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा.
  • पुलिस ने शाहिद को समझाकर एसपी सिटी अभिषेक के सामने पेश किया.
  • एसपी सिटी अभिषेक ने नारेबाजी करने पर शाहिद को लताड़ लगाई और बाद में शाहिद की समस्या के समाधान के प्रयास शुरू किए.
  • राजस्व विभाग और एसडीएम से बात करने के बाद एसपी सिटी ने शाहिद को प्रकरण के निपटारे का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:-भदोही: कार्यकर्ताओं से मिलकर भावुक हुए बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details