उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: पेट्रोल पंप पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2019, 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित आनंद फिलिंग पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट गाड़ी, नगदी और तमंचा बरमाद की है. ये शातिर बदमाश अब तक लूटपाट की घटनाओं में छह बार जेल जा चुके है.

पकड़े गए शातिर बदमाश

अलीगढ़: जिले के पेट्रोल पंप पर बदमाशों और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस, स्विफ्ट कार और लूट के 25000 रुपये की नगदी हुई बरामद की गई है. ये शातिर बदमाश छह से अधिक लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं.

पकड़े गए शातिर बदमाश.
बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
  • गोपी गांव के पास स्थित आनंद फिलिंग पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है.
  • पेट्रोल डलवाने के बहाने आए ये शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे.
  • इस घटना की सूचना व्यापारी ने पेट्रोल पंप से से ही पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • पेट्रोल पंप से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव टूआमई के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दो तमंचा और 25000 रुपये की नगदी बरामद की है.
  • ये शातिर बदमाश लूट और चोरी के मामलों में पहले भी छह बार जेल जा चुके हैं.

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि इन बदमाशों को पुलिस चेकिंग के दौरान रोका गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. उसके बाद थोड़ी दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो व्यक्ति मुजफ्फरनगर के और एक अल्मोड़ा का रहने वाला है. प्रिंस पुत्र राजकुमार तथा साकिब अंसारी ये मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पंकज सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details