उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: इगलास थाने की दीवार फांदकर शातिर अपराधी फरार

यूपी के अलीगढ़ जिले में थाने की दीवार फांदकर एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी काफी समय से वांछित चल रहा था और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

By

Published : Jul 25, 2020, 11:10 PM IST

थाने की दीवार फांदकर शातिर अपराधी फरार
थाने की दीवार फांदकर शातिर अपराधी फरार

अलीगढ़: जिले के इगलास इलाके अंतर्गत थाने की दीवार कूदकर एक शातिर अपराधी फरार हो गया. अपराधी काफी समय से 10 से ज्यादा मुकदमों में वांछित चल रहा था. सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी संबंधित थाने पहुंचे. फरार आरोपी बबलू वर्तमान समय में गांव मोहकमपुर का प्रधान है.

मामला अलीगढ़ जिले के इगलासा थाना क्षेत्र का है. पुलिस काफी लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी बबलू प्रधान को गिरफ्तार करके थाने पहुंची. थाना प्रभारी ने बबलू प्रधान को हवालात में बंद करने का निर्देश दिया. इसी बीच आरोपी बबलू प्रधान शौच जाने का चकमा देकर थाने के पीछे की दीवार फांदकर भाग गया. पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

कई मामलों में है आरोपी
आरोपी बबलू प्रधान के खिलाफ थाना इगलास में ही ईसी एक्ट सहित हत्या का प्रयास जैसे 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से पहले गांव मोहकमपुर में बबलू प्रधान के गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी. छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट, कच्ची शराब, नकली डीजल- पेट्रोल (काला तेल) व अवैध असलहा बरामद हुआ था.

थाने से फरार आरोपी बबलू वर्तमान समय में गांव मोहकमपुर का प्रधान है व इसकी पत्नी नीरज देवी जिला पंचायत सदस्य है. बबलू का एक भाई पुलिस विभाग में मेरठ में तैनात है. अपराधी बबलू की पुलिस और राजनीति में अच्छी पकड़ बताई जाती है.

2015 में हुई थी छापेमारी
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में भी आरोपी बबलू के घर पर पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम ने बिटुमिन, केरोसिन व नकली शराब बनाने के उपयोग में आने वाली स्प्रिट बरामद की थी. उस समय भी बबलू को पकड़कर इगलास कोतवाली लाया गया था, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला था. उस समय तत्कालीन कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि अभियुक्त बबलू कुमार की फरार हुए मामले की जांच की जा रही है. मामले में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई की जाएगी. बबलू प्रधान को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details