उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

FB पर पूर्व PM पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला, युवा जाट महासभा ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Aug 4, 2021, 5:51 PM IST

अलीगढ़ जिले में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पर अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. युवा जाट महासभा ने इसको लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की है.

युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी.
युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी.

अलीगढ़: सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पर अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. आदेश चौधरी ने बताया कि ऐसे घृणित कृतियों से किसान एवं जाट समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है.

जानकारी देते युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष.

बता दें कि बुधवार को अलीगढ़ जिले में युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी एसएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखित शिकायत देकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पर अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को अवगत कराया. आदेश चौधरी ने बताया कि बागपत जिले के छपरौली तहसील क्षेत्र के गांव हैवा निवासी यशपाल नाम का एक व्यक्ति फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर काला पेंट करने की बात कहने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री और जाट समाज के विरुद्ध अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है.

आदेश चौधरी ने कहा कि ऐसे लोग समाज में जहर घोलने का काम करने के साथ-साथ समाज को विघटित करने का कार्य कर रहे हैं. आदेश चौधरी ने मांग की कि ऐसे समाज विरोधी व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए. वहीं एसएसपी ने उन्हें आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. युवा जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष आदेश चौधरी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से फेसबुक पर यशपाल कुंडू नाम के व्यक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसमें जाट बिरादरी का भी जिक्र किया गया है. इसको लेकर जाट समाज में भारी रोष है. उन्होंने एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया है. एसएसपी ने शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए 65 कंपनियों ने बढ़ाया हाथ

आदेश चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों से समाज में विघटन पैदा होता है, जो समाज के लिए घातक है. ऐसा व्यक्ति जो किसी भी जाति, किसी भी धर्म का हो, जो समाज को तोड़ता है और समाज को तोड़ने की बात करता है, हम उसके खिलाफ हैं. आदेश चौधरी ने कहा कि अगर इस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होती है तो युवा जाट महासभा विशेष रूप से किसान और जो चौधरी चरण सिंह के अनुयायी हैं, वह सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details