उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: महानगर अध्यक्ष पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने को घेरा

By

Published : Sep 25, 2020, 4:35 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफी के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना देहली गेट पर जमकर हंगामा किया.

हंगामा करते बीजेपी के कार्यकर्ता.
हंगामा करते बीजेपी के कार्यकर्ता.

अलीगढ़: जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में उठी रार थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार देर शाम अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफी के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान थाने पर फोर्स बुलाई गई. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि यह उत्पीड़न बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पूर्व महानगर मंत्री फरहीन मोहसिन ने महानगर अध्यक्ष इमरान सैफी पर छेड़खानी का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत की थी. वहीं इमरान सैफी ने आरोप को बेबुनियाद बताया था. इसकी सूचना जब भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली, तो उन्होंने थाना देहली गेट का घेराव कर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इमरान सैफी पर लगाया गया मुकदमा गलत है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई.

वहीं भाजपा के महानगगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत सहित वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंच गए और थाने के अंदर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स व आला अधिकारी देहली गेट थाने पहुंच गए. महिला नेत्री फरहीन मोहसिन द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफी समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ी.


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी फरहीन मोहसिन ने इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. फरहीन लॉटरी का काम करती है और जो कोई पेमेंट लेने जाता है. उस पर मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवा देती थी. 21 सितम्बर को हुई घटना को लेकर फरहीन ने इमरान सैफी के खिलाफ भी थाने में तहरीर दी थी. जबकि थाना देहली गेट के प्रभारी को सब कुछ पता था कि मामला फर्जी है. उसके बाद भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. किसी भी निर्दोष कार्यकर्ता को फंसने नहीं देंगे.
-विवेक सारस्वत, महानगर अध्यक्ष भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details