उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: स्क्रैप कारोबारी की कोरोना से मौत, बीजेपी नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल

अलीगढ़ में एक स्क्रैप कारोबारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. परिजनों और बीजेपी नेता मानव महाजन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हुई लापरवाही की वजह से स्क्रैप कारोबारी की मौत हुई है.

bjp leader
भाजपा नेता मानव महाजन.

By

Published : May 20, 2020, 11:56 AM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव आए स्क्रैप कारोबारी की मौत को लेकर भाजपा नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मानव महाजन ने पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को भी अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है. भाजपा नेता मानव महाजन ने सोशल मीडिया पर स्क्रैप कारोबारी की मौत को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में लापरवाही की बात कही है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि स्क्रैप कारोबारी की मौत से सदमे में हूं.

मानिक चौक निवासी स्क्रैप कारोबारी को रविवार रात में छेरत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सोमवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. स्क्रैप कारोबारी के परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने इलाज में लापरवाही की है. स्क्रैप कारोबारी के बेटे और सीएमओ की बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ की बेरुखी की बात सामने आई है.

हॉस्पिटल स्टाफ पर लगे गंभीर आरोप
भाजपा नेता मानव महाजन ने स्क्रैप कारोबारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ से बात की और बताया कि मरीज ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित हैं, इसलिए उनको ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर रखा जाए. मानव महाजन ने बताया कि सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया. स्क्रैप कारोबारी ने अपनी तकलीफ बेटे को भी बताई थी. बेटे ने सीएमओ से टेलीफोन पर बात की, लेकिन सीएमओ ने केवल आश्वासन देकर अपनी खानापूरी कर ली. क्वारंटाइन सेंटर से स्क्रैप कारोबारी को जेएन मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

मामले में होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह ने कहा है कि यह घटना माफी के काबिल नहीं है. जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details