अलीगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव आए स्क्रैप कारोबारी की मौत को लेकर भाजपा नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मानव महाजन ने पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को भी अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है. भाजपा नेता मानव महाजन ने सोशल मीडिया पर स्क्रैप कारोबारी की मौत को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में लापरवाही की बात कही है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि स्क्रैप कारोबारी की मौत से सदमे में हूं.
मानिक चौक निवासी स्क्रैप कारोबारी को रविवार रात में छेरत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सोमवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. स्क्रैप कारोबारी के परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने इलाज में लापरवाही की है. स्क्रैप कारोबारी के बेटे और सीएमओ की बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ की बेरुखी की बात सामने आई है.