अलीगढ: जहरीली शराब कांड में अबतक पुलिस कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 50 हजार के 3 इनामी आरोपी भी शामिल हैं. तीनों आरोपियों का नाम विपिन यादव, अनिल चौधरी और मुनिश हैं. अब तक शराब कांड में विभिन्न थानों में 11 मुकदमें दर्ज किये गये हैं. शराब की दो अवैध फैक्ट्रियां सील की गई हैं. भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, ढक्कन, बारकोड अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस की 6 टीम तोबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार किये गये मुनिश शर्मा से पूछताछ की जा रही है. उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई और दबिश जारी है.
इसे भी पढ़ें:अलीगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष पर मारपीट का आरोप, आधा दर्जन घायल
वहीं जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी अनिल चौधरी के भाई, पत्नी और भाभी पर गोंडा थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी के साथ अनिल चौधरी और भाई सुधीर कुमार, संजू चौधरी पत्नी सुधीर कुमार, ममता देवी पत्नी अनिल चौधरी के नाम शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.