अलीगढ़: जिले के जवां थाना इलाके के एक होटल संचालक को दबंग युवकों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट कर मुंह में पेशाब करने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में कई लोग एक शख्स को जमकर लाठी-डंडों से पीट कर मुंह में पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर जवां थाना में 4 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.
पीड़ित होटल संचालक ओमकार चौहान ने बताया कि जवां इलाके में चार दबंगों ने उसके होटल पर खाना खाया था. जिसका पैसा मांगने पर दबंग युवक नाराज हो गए. जिसके बाद दबंगों ने पैसा तो नहीं दिए लेकिन उसकी जमकर लाठियों से पिटाई कर दी. जिसमें होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि समय रात का है. वहीं, सड़क पर एक बाइक और एक स्कूटर भी खड़ा है. जिसमें दबंग लाठियों से होटल संचालक को पशुओं की तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित होटल संचालक ओमकार चौहान की तहरीर पर 28 जनवरी को आईपीसी की धारा 323, 324, 352, 307 और 427 समेत अन्य गंभीर धाराओं में जवां थाना पुलिस ने 4 नामजद लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 6 दिन पुराना है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.