अलीगढ़ः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस के नवीन सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम ने बताया कि नींवरी व दोहर्रा माफी के कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही नींवरी और दोहर्रा माफी कंटेनमेंट जोन को भी समाप्त किया है.
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित
नवीन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि नींवरी इलाके के 11 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं रसलगंज व सराय हकीम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. वहीं आवश्यक सामान की डोर टू डोर डिलीवरी, फल-सब्जी से संबंधित सामान की डिलीवरी के लिए मंडी सचिव को नामित किया गया है.