उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

meeting regarding corona.
जिलाधिकारी ने की बैठक आयोजित.

By

Published : May 7, 2020, 10:37 AM IST

अलीगढ़ः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस के नवीन सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम ने बताया कि नींवरी व दोहर्रा माफी के कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही नींवरी और दोहर्रा माफी कंटेनमेंट जोन को भी समाप्त किया है.

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित
नवीन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि नींवरी इलाके के 11 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं रसलगंज व सराय हकीम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उसे हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. वहीं आवश्यक सामान की डोर टू डोर डिलीवरी, फल-सब्जी से संबंधित सामान की डिलीवरी के लिए मंडी सचिव को नामित किया गया है.

साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्य
डीएम ने बताया कि सराय हकीम इलाके में रहने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है. सराय हकीम एरिया को चारों तरफ से सील किया गया है. साथ ही एक किलोमीटर की परिधि में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्य किया जा रहा है. वहीं भमोला माफी इलाके में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके परिवार में 23 लोग हैं. इनके संपर्क में रहने वाले लोगों की सैंपलिंग कराकर कोरोना जांच कराई जा रही है.

चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि जिले में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से आने वालों में यदि कोविड-19 के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनको क्वॉरेंटाइन किया जाए. साथ ही उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जाए. 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की सूची बनाकर रैंडम सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details