आगरा: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ता एसडीएम खेरागढ़ कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. उन्होंने एक पक्ष पर धार्मिक स्थल की जमीन को घेरने की नीयत से कब्र बनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की जमीन को खाली करवाया जाए नहीं तो हिंदूवादी संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगा. वहीं, एसडीएम ने उचित कारवाई का भरोसा दिलाते हुए स्वयं मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करने की बात कही है.
मामला खेरागढ़ तहसील के खंड विकास सैंया के थाना इरादत नगर क्षेत्र का है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम खेरागढ़ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. उनका कहना है कि इरादत नगर के गोहर्रा गांव में बरसों पुराने महादेव मंदिर के पास एक पक्ष के कुछ लोगों ने कब्र बनाकर जमीन को हड़पने की साजिश की है. यह मामला करीब बीस दिन पूर्व का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी. सूचना पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उनको माजरा समझ में आया.
यह भी पढ़ें:आगरा जोन के सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंदः एडीजी राजीव कृष्ण