आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज डॉ. आरपी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशपाल चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की प्रतियोगिता में केवल विजय होना ही महत्व नहीं होता, बल्कि प्रतिभाग करने वाले का भी अत्यंत महत्व होता है. अतः प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित किया.
मुख्य अतिथि आरपी शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भी अपने आप में एक क्षेत्र है. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है.