उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में MLC चुनाव: सपा प्रत्याशी असीम यादव ने भरा नामांकन

By

Published : Nov 11, 2020, 2:36 AM IST

आगरा में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन चल रही है. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. मंगलवार को सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

nomination for mlc election
5 से 12 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी

आगरा: जिले में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कमिश्नरी में चल रही है. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. मंगलवार को सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है.

एक दिसंबर को दोनों ही सीट पर मतदान होगा, जिसमें 12 जिलों के 2 लाख 81 हजार स्नातक और 30 हजार से अधिक शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. यह जिले आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और औरैया हैं, जहां आचार संहिता लागू है.

इस सरकार में स्नातक और शिक्षक पीड़ित
सपा प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी डॉ. असीम यादव का कहना है कि "प्रदेश में जो स्नातक हैं और शिक्षक हैं. या किसी भी तरह के बेरोजगार हैं. वो इस इस सरकार में पूरी तरह से पीड़ित थे. वे सारी सुविधाएं, जो मुलायम सिंह की सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में थीं. वे से जल्दी से जल्दी शुरू हो उसके लिए हम संघर्ष करते रहे हैं. और यह सारी सुविधाएं जल्दी से शुरू हो यह मेरा प्रयास रहेगा."


यह कार्यक्रम घोषित
5 से 12 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया
13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच
17 नवंबर को नामांकन पत्र वापसी।
1 दिसंबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
3 दिसंबर मतगणना होगी

एमएलसी सीट के मतदाता

जिला स्नातक मतदाता शिक्षक मतदाता
आगरा 28161 7910
मथुरा 14445 3317
अलीगढ़ 47352 4130
हाथरस 15538 3015
फिरोजाबाद 31221 1905
एटा 15687 1410
कासगंज 10520 930
मैनपुरी 21019 1251
फर्रुखाबाद 14826 1422
इटावा 40115 2245
औरैया 25549 1314
कन्नौज 17237 1746

आगरा खंड स्नातक क्षेत्र से सदस्य डॉ. असीम यादव और शिक्षक खंड से सदस्य जगवीर किशोर जैन का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया था. इसके बाद ही दोनों एमएलसी सीट के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details