आगराः कोरोना महामारी से बचने के लिए देश में प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फिर से एक बार कोरोना का प्रकोप देश में फैलने लगा है. इसके साथ ही साथ आगरा जिले में भी कोरोना के केस लगातार के सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर टनल लगाया गया था, जिसमें से होकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को प्रवेश करना था, लेकिन टनल का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि वह कई दिनों से बंद पड़ा है.
दरअसल आगरा में कई संस्थानों में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस तरह के सैनिटाइजर टनल लगाए गए थे, जिसमें से निकलने पर व्यक्ति के शरीर पर सैनिटाइजर का छिड़काव होता था और व्यक्ति के शरीर का बाहरी हिस्सा, उसके कपड़े और उसके साथ की वस्तुएं अगर किसी संक्रमित द्वारा छू ली गई हैं तो वह सब संक्रमण मुक्त हो जाती थीं.