आगरा:विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के शमसाबाद-फतेहाबाद में रविवार को क्षेत्रीय पुलिस ने कड़ाई से वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराया. इस दौरान पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. फ्लैग मार्च में करीब 24 से अधिक प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.
क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
रविवार को कस्बा शमसाबाद और आसपास के गांव में पुलिस टीम ने पैदल मार्च किया. पैदल मार्च के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया. सुबह थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के गांधी चौराहा से फ्लैग मार्च करते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग क्रमशः आगरा मार्ग, फतेहाबाद मार्ग, राजाखेड़ा मार्ग, मोहल्ला गोपालपुरा, मोहल्ला टोला, मोहल्ला हरसहाय खिड़की में लोगों को जागरूक किया.
बनाए गए ड्यूटी प्वॉइंट
सुबह से ही मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा. समय के अनुसार मेडिकल की दुकानें खुलीं. क्षेत्रीय लोग वीकेंड लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले. किसी जरूरी काम से ही लोग घरों से निकले. इलाकाई पुलिस ने सतर्कता को देखते हुए 12 अधिक नए प्वॉइंट्स को जोड़ते हुए ड्यूटी प्वॉइंट बनाया है और वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
राजस्थान बॉर्डर पर तैनात कर्मी
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में पूरी तरह वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. अगर कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. थाना शमसाबाद क्षेत्र की सीमा राजस्थान बॉर्डर से जुड़ी हुई है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम बॉर्डर पर भी तैनात रहेगी. पुलिस टीम ने उटंगन नदी पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया.