उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः पुलिस ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

आगरा जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

चेकिंग करती पुलिस
चेकिंग करती पुलिस

By

Published : Jun 20, 2020, 5:21 PM IST

आगरा: जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस ने कई बैंकों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस टीम ने बैंकों से पुख्ता इंतजाम करने की बात कही. इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया और लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई.

थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान बैंकों के बाहर तथा बैंक के अंदर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई. साथ ही दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई. इसके साथ-साथ बैंकों में पहुंचे खाताधारकों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि बैंक में रुपये जमा करने आ रहे लोगों की सुरक्षा के लिए तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार बैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान चेकिंग भी की जा रही है. यदि कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ-साथ बैंकों में उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details