उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा पहुंचा 98

आगरा जिले में मंगलवार को 24 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं कल मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1701 हो गई है.

आगरा में बुजुर्ग की कोरोना से मौत
आगरा में बुजुर्ग की कोरोना से मौत

By

Published : Jul 29, 2020, 8:35 AM IST

आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 98 हो गया है. मंगलवार रात डीएम ने 24 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. इसमें जगनेर थाने का मुख्य आरक्षी और दयालबाग क्षेत्र में तीन सगी बहनें सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1701 हो गई है, जबकि 6 नए मरीज डिस्चार्ज होने से डिस्चार्ज लोगों की संख्या 1381 पहुंच गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, माइथान क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हुई है. संक्रमित बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. मगर उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है. जिले में 222 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1381 हो गया है.

मंगलवार दिनभर की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित जगनेर थाने का हेड कांस्टेबल, मानसरोवर कॉलोनी (दयाल बाग रोड) की तीन सगी बहनें, मंगलम एस्टेट, घटिया आजम खां, नगला पदी, आलोक नगर (बिचपुरी), शक्ति नगर ग्वालियर रोड, कोलक्खा देवरी रोड, माधऊ (फतेहपुर सीकरी), बाह, बिसेरी गोरवा (शमशाबाद), नगला कारे, साईं मंदिर पश्चिम पुरी और अजीजपुर (धनौली) में कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ताजनगरी में मंगलवार को 24 घंटे में 1672 सैंपल लिए गए थे. वहीं जिले में अब तक 44,823 सैंपल लिए गए और उसमें 1701 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के साथ अब देहात में संक्रमण ने गति पकड़ ली है. फिर से आगरा में बेकाबू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details