आगरा: जिले में पिछले दिनों आए तूफान में गरीब का आशियाना उजड़ गया था. मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. दोनों जन प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को नकद आर्थिक सहायता दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं ब्लाक प्रमुख जगबीर सिंह ने पीड़ित परिवार को एक कमरा निजी राशि से बनवाने का आश्वासन दिया है.
दो दिन पूर्व आए चक्रवर्ती तूफ़ान में एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन के गांव गोहिला निवासी प्रताप सिंह के कच्चे मकान के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया था, जिससे मकान मलबे में तब्दील हो गया था और घरेलू सामान भी तहस-नहस हो गया था. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ब्लाक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और नकद 5000 की आर्थिक सहायता व राशन सामग्री प्रदान की. वहीं ब्लाक प्रमुख ने प्रताप सिंह को एक कमरा निजी राशि से बनवाने और शादी योग्य बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करने की बात कही है. कमरे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. जगबीर सिंह तोमर ने बताया कि वह एत्मादपुर क्षेत्र के हर परिवार के साथ हैं, किसी परिवार को परेशान नहीं रहने दिया जाएगा.