उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: मनरेगा मजदूरों ने प्रधान पर लगाया मनमानी का आरोप

By

Published : May 22, 2020, 11:34 PM IST

आगरा में सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाकर मनरेगा का काम बीच में ही छोड़ दिया है.

mnrega workers on protest
मजदूरों ने बीच में ही काम करना छोड़ दिया है

आगरा: प्रदेश सरकार ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मनरेगा के तहत मजदूरों को काम देकर रोजगार देने की मंशा जताई है. एत्मादपुर विधानसभा के विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बरहन में सैकड़ों मनरेगा मजदूर चकरोड बनाने का काम कर रहे थे. शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया और ग्राम प्रधान सोना देवी पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया.

मजदूरों ने बीच में ही काम करना छोड़ दिया. मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मानकों के मुताबिक अधिक काम करा रहे हैं. मजदूरों को बार-बार अनुपस्थित दिखाने की धमकी देती हैं. मनरेगा मजदूरों ने मामले की सूचना उप जिलाधिकारी एत्मादपुर ज्योति को दे दी है.

प्रधान पति विजय सिंह बघेल ने कहा कि मजदूरों का आरोप गलत है. मिट्टी ढाई घन मीटर के हिसाब से डालने को कहा गया है. मजदूरों इस बात को समझ नहीं पाए हैं. गलत बहकावे में काम छोड़कर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details