आगरा: जिले के थाना जगनेर कांड के मुख्य आरोपी को जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इसी मामले में पुलिस आयुक्त आगरा ने घटना की सुबह ही एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल थाना जगनेर क्षेत्र के नौनी के रहने वाले मनोज शर्मा (39) का आरोप है कि 3 अप्रैल की रात को जगनेर पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के नाम पर उठा लिया. चौकी पर लाकर उससे सौदेबाजी करने की कोशिश हुई, नाकाम होने पर उसे थर्ड डिग्री दी गई. पुलिस के गुर्गों ने उसकी पत्नी अनीता को उसके एनकाउंटर होने की सूचना दी, जिससे आहत होकर पत्नी अनीता सदमे में आ गई और कीटनाशक गोलियां खाकर अपनी जान दे दी.
पत्नी के आत्महत्या के बाद ने मनोज ने बताया कि वह नौनी कोल्ड स्टोरेज पर कार्य करता है. 3 तारीख को उसे एक अपरिचित कॉल आया था. फोन पर उससे आईपीएल खेलने की बात कही जा रही थी. उसने मजाक में कॉलर से कहा, 'हां खिलाते हैं'. कॉलर ने उसे 10,000 रुपए लेने के लिए चौराहे पर बुलाया. लेकिन, वह नहीं गया. उसे दो बार फिर से कॉल आया, तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसे रवि पचौरी का कॉल आया, जिस पर उसके 20 हजार रुपए बाकी थे. रवि ने उसे रैना देवी मंदिर पर बुलाकर पैसा ले जाने को कहा. वह अपने बड़े बेटे को साथ लेकर बाइक से चला गया. वहां खराब रास्ता होने के वह थोड़ी दूर पहले ही बाइक और बेटे को छोड़कर मंदिर को ओर चला गया. यहां रवि और उसके साथियों के साथ पुलिस पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी. वहां पहुंचते ही उसे पकड़कर सरेंधि पुलिस पिकेट पर ले आई.